Koi na kar saka wo kaam bhimji kar gaye
कोई न कर सका ओ काम भीम कर गए
खुशियोँ से सारे दलितो की जोली ओ भर गए ,जोली ओ भर गए
जोली ओ भर गए -2
ये देख कर के मनु ,सारे ही डर गए ,चुपचाप भीम दलितो के दुख सारे हर गए. ||धृ ||
बस अकेले हिं जिद प अडे ओ, सारी दुनिया से खुद हिं लडे वो
उनहोने सोते हुए को जगाया, सबको रस्ता नया एक दिखाया
क्यूंकि मन मेँ उनहोने थी ठानी, सारी दुनिया भी थी हार मनी
सबने सर उनके आगे झुकाया, उनको बस एक मसीहा बताया
बइठे जो आसमान मेँ नीचे उतर गए ,एक अकेले भीम मेँ सब के, पर कुत्तर दीए.. ||१||
क्या अजब सख्सियत के धनी थे, सब ये कहते हे एक सनसनी थे
सारे अंधियारे को वो भगाकर, एसी लो हे गए वो जलाकर
हमको हक सारे वो दे गए हे, सारे दुख हरके वो ले गए हे
सर उठाके अब हम जी रहे हे ,अपनी मर्जी से खा पी रहे हे ,
पहचान भी मुश्किल थी जिनकी वो सवर गए ,पाकर के साथ भीमजी का , हम सब निखर गए .. ||२||
कोई ना कर सका जो काम भीम कर गए
खुशियोँ से सारे दलितो की जोली ओ भर गए.......
Comments
Post a Comment